नई सूरत में दिखा BSP का नया अंदाज, मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने युवाओं को जोड़ने के लिए जारी किया Miss Call नंबर
Updated : Thu, 11 Jan 2024 05:34 PM

लोकसभा चुनाव से पहले बसपा का नई सूरत में नया अंदाज देखने को मिला है। बसपा ने नए बदलाव के साथ जनता के बीच पहुंचने की तैयारी की है। पार्टी के इतिहास में पहली बार मिसकाल नंबर जारी किया गया है। यह नंबर बसपा प्रमुख मायावती के भतीजे व पार्टी के नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद से जुड़ने के लिए है।
आकाश आंनद ने गुरुवार को इंटननेट मीडिया एक्स पर किए गए पोस्ट में ''''ना रुके हैं, न रुकेंगे, सत्ता की गुरु किल्ली लेकर रहेंगे'''' के नारे के साथ मिस काल नंबर (9911278181) जारी किया है।
आकाश आनंद ने अपने पोस्ट में लिखा है कि अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए, सामाजिक परिवर्तन के संघर्ष के लिए, देश में सतामूलक समाज बनाने के लिए हमें संगठित होना होगा और ये आपसे शुरू होगा। आनंद ने पोस्ट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें युवाओं को साधने की कोशिश की गई है।
वीडियो संदेश में उन्होंने साफ किया है कि बाबा साहब के बनाए संविधान की रक्षा के लिए, देश के लोकतंत्र को हम किसी भी कीमत पर दो दलों की जागीर नहीं बनने देंगे। बहुजन समाज पार्टी संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए कोई भी समझौता नहीं करेगी।
उन्हाेंने चमचों और एजेंडा फैलाने वाले लोगों से संभल कर रहने की नसीहत भी दी है। बीएसपी में 50 प्रतिशत युवाओं की भागीदारी के बहनजी के संकल्प को दोहराते आकाश आनंद ने मिसकाल नंबर जारी किया है।