• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Ind vs Afg 1st T20: शिवम दुबे की अर्धशकीय पारी से जीता भारत, अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया

Updated : Thu, 11 Jan 2024 12:00 AM

भारत बनाम अफगानिस्तान (IND vs AFG 1st T20) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज गुरुवार, 11 जनवरी से हुआ। तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला गया। भारत ने 6 विकेट से अफगानिस्तान को हराकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। 

अफगानिस्तान के 159 रन के लक्ष्य जवाब में भारत ने चार विकेट गंवाकर 17.3 ओवर में जीत हासिल की। शिवम दुबे ने नाबाद 60 रन बनाए। रिंकू सिंह ने नाबाद 19 रन बनाए। जितेश शर्मा ने 31 रन की पारी खेली। 

भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। रोहित शर्मा पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही रन आउट हो गए थे। शुभमन गिल ने 23 रन का योगदान दिया। तिलक वर्मा ने 26 रन की तेज पारी खेली। अफगानिस्तान के मुजीब-उर-रहमान को दो विकेट मिले। 

रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। अफगानिस्तान ने पहले टी20 मैच में भारत को 159 रन का टारगेट दिया है। मोहम्मद नबी ने 27 गेंद का सामना करते हुए 42 रन बनाए। इस दौरान नबी का स्ट्राइक रेट 155 का रहा। भारत की तरफ से मुकेश और अक्षर ने दो-दो विकेट झटके और शिव दुबे को एक सफलता मिली।

इस सीरीज के लिए भारत की टी20 टीम में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की वापसी हुई है, लेकिन विराट कोहली पहले टी20 मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। पर्सनल कारणों के चलते विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ खेला जाने वाला पहला टी20 मैच नहीं खेलेंगे।

बता दें कि नए साल में भारत और अफगानिस्तान की ये पहली टी20I सीरीज है और टी20 विश्व कप 2024 से पहले ये भारत की आखिरी सीरीज है।

ऐसे में दोनों ही टीमें जीत के साथ इस सीरीज की शुरुआत धमाकेदार अंदाज से करना चाहेंगी। भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में हैं, जबकि अफगानिस्तान टीम की कप्तानी इब्राहिम जादरान करेंगे।