• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


'निमंत्रण ठुकराना अखिलेश की मजबूरी', इनविटेशन स्वीकार नहीं करने पर BJP का कटाक्ष; कहा- साबित कर दिया कि वो हिंदू विरोधी...

Updated : Wed, 10 Jan 2024 04:20 PM

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराने पर औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर कटाक्ष किया है।

नन्दी ने कहा कि 500 वर्षों की कठिन तपस्या एवं कड़े संघर्षों के बाद श्री अयोध्या धाम में बन रहे भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जहां करोड़ों सनातनियों में जबर्दस्त उत्साह है वहीं, अखिलेश ने निमंत्रण ठुकराकर यह साबित कर दिया कि सपा न केवल हिन्दू विरोधी है बल्कि तुष्टीकरण की राजनीति भी करती है।

उन्होंने कहा कि अखिलेश ने अपनी इच्छा से नहीं बल्कि मजबूरी में निमंत्रण ठुकराया है। नन्दी ने बुधवार को इंटरनेट मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सपा हिन्दू विरोध और तुष्टिकरण की बुनियाद पर खड़ी है। आपके पुरखों से आपको कुर्सी के साथ सनातन विरोध का डीएनए भी विरासत में मिला है। 

वैसे भी जिसका दामन निर्दोष और निरपराध रामभक्तों के खून से सना हुआ है, उसके आने से प्राण प्रतिष्ठा का पवित्र समारोह दूषित ही होता। नन्दी ने कहा कि याद रखिए वोट बैंक को खुश करने के चक्कर में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के आमंत्रण का अनादर करके आपने स्वयं अपनी राजनैतिक कब्र खोदी है।