• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


22 जनवरी को यूपी की जेलों में कैदी करेंगे हनुमान चालीसा का पाठ, योगी सरकार के मंत्री ने दिए निर्देश

Updated : Fri, 05 Jan 2024 04:29 PM

उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की जेलों में 22 जनवरी को कैदी हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। साथ ही अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन का सजीव प्रसारण भी किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के कारागार व होमगार्ड राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने सभी जेल अधीक्षकों को समारोह के सजीव प्रसारण के लिए समुचित प्रबंध कराए जाने को कहा है जिससे बंदी देख सकें।

उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की जेलों में 22 जनवरी को कैदी हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। साथ ही अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन का सजीव प्रसारण भी किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के कारागार व होमगार्ड राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने सभी जेल अधीक्षकों को समारोह के सजीव प्रसारण के लिए समुचित प्रबंध कराए जाने को कहा है, जिससे बंदी देख सकें।

मंत्री ने बताया कि बंदियों की मांग पर सभी जेलों में सुंदरकांड व हनुमान चालीसा की 50-50 प्रतियां भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।

बता दें, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर परिवहन विभाग ने भी कार्य योजना तैयार की है कि बसों में लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम में राम भजन बजाया जाएगा। मंदिरों में 14 जनवरी से 24 मार्च तक भजन कीर्तन, रामायण एवं रामचरितमानस का पाठ, सुंदरकांड का आयोजन होगा। 

परिवहन विभाग की कार्य योजना के अनुसार प्रदेश के सभी यात्री वाहनों, बस स्टेशनों पर साफ सफाई सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश है।