• Home
  • Thu, 28-Aug-2025

Breaking News


IND VS SA Test Live Score: पहले दिन का खेल हुआ समाप्त, साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में बनाए 62/3 रन

Updated : Wed, 03 Jan 2024 04:06 PM

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केप टाउन के न्‍यूलैंड्स स्‍टेडियम में आज से दूसरे टेस्‍ट का आगाज होगा। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम सीरीज 1-1 से बराबर करने के इरादे से मैदान संभालेगी। भारतीय टीम को सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्‍ट में एक पारी और 32 रन की शिकस्‍त का सामना करना पड़ा था।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केप टाउन में आज दूसरे और अंतिम टेस्‍ट के पहले दिन का खेल जारी है।

दक्षिण अफ्रीका ने अपनी प्‍लेइंग 11 में तीन जबकि भारतीय टीम ने दो बदलाव किए हैं। मेजबान टीम ने गेराल्‍ड कोएत्‍जे की जगह लुंगी एनगिडी, टेंबा बावुमा की जगह ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स को डेब्‍यू का मौका दिया और कीगन पीटरसन की जगह केशव महाराज को शामिल किया गया है। वहीं, भारत ने रविचंद्रन अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर की जगह मुकेश कुमार को शामिल किया है।

बता दें कि रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी। भारतीय टीम को सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्‍ट में एक पारी और 32 रन की शिकस्‍त का सामना करना पड़ा था।