भारत के टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचने का पहला सपना टूटा, रोहित की पलटन ने सेंचुरियन में झेली शर्मनाक हार
Updated : Thu, 28 Dec 2023 05:06 PM

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में पहला टेस्ट खेला गया। साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट में भारत को पारी और 32 रन से हराया। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की। तीसरे दिन के खेल में दूसरे सेशन में साउथ अफ्रीका की टीम 408 रन बनाकर ऑलआउट हुई।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में पहला टेस्ट खेला गया। साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट में भारत को पारी और 32 रन से हराया। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की।
तीसरे दिन के खेल में दूसरे सेशन में साउथ अफ्रीका की टीम 408 रन बनाकर ऑलआउट हुई। पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने भारत पर 163 रन की बढ़त बनाई। इसके बाद भारतीय टीम दूसरी पारी में बना पाए। भारत की तरफ से दूसरी पारी में विराट कोहली का ही बल्ला चला, जिन्होंने 76 रन की पारी खेली।
भारतीय टीम ने दूसरी पारी के शुरुआत में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रूप में पहला विकेट गंवाया। रोहित 0 रन बनाकर कगिसो का शिकार बने। इसके बाद यशस्वी 5 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटे। शुभमन गिल के बल्ले से 26 रन निकले। 52 रन के स्कोर पर भारत ने टॉप 3 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे।
इसके बाद विराट कोहली ने पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठाई, लेकिन श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और आर अश्विन भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। राहुल और अश्विन को नांद्रे बर्गर ने दो लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजा। वहीं, श्रेयस अय्यर को यानसन ने बोल्ड किया।
वहीं, दूसरी पारी में डेब्यूटेंट नांद्रे बर्गर (Nandre Burger) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर में सिर्फ 33 रन देकर 4 विकेट लिए। उनके अलावा मार्को यानसेन ने 36 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, जबकि कागिसो रबाडा को 2 सफलता मिली।