• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


एनसीआर में कोरोना की दस्तक से हड़कंप, लोगों को फिर सताने लगा डर

Updated : Thu, 21 Dec 2023 03:31 AM

एनसीआर में गाजियाबाद को अतिसंवेदनशील मानते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के नए वैरिएंट जेएन-1 के बचाव को लेकर 18 बिंदुओं को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। वहीं शास्त्रीनगर स्थित महेंद्रा एन्क्लेव में रहने वाले नगर निगम भाजपा पार्षद दल के सचेतक एवं वार्ड 47 के पार्षद अमित त्यागी बुधवार को कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

एनसीआर में गाजियाबाद को अतिसंवेदनशील मानते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के नए वैरिएंट जेएन-1 के बचाव को लेकर 18 बिंदुओं को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों की ओपीडी में शरीरिक दूरी बनाने के साथ ही मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है, लेकिन इन आदेश और निर्देशों का कहीं भी असर दिखाई नहीं दे रहा है।

प्राइवेट तो दूर सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में मास्क लगाना शुरू नहीं किया गया है। बुधवार को संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल , जिला एमएमजी अस्पताल और महिला अस्पताल की पड़ताल करने पर पाया गया कि मरीज ही नहीं चिकित्सक और स्वासथ्यकर्मी भी कोविड प्रोटोकाल से दूर है। पर्ची बनवाने को काउंटर पर मरीजों की लंबी-लंबी कतार लग रहीं हैं।

बच्चों को गोद में लेकर महिलाएं पर्ची बनवाने को घंटों खड़ी रहीं। संयुक्त अस्पताल में खांसी, बुखार और सांस के मरीजों की कोरोना जांच भी शुरू नहीं की गई है। जिला एमएमजी अस्पताल में जरूर कोरोना की जांच शुरू कर दी गई है। फीवर क्लीनिक और कोरोना हेल्प डेस्क भी स्थापित नहीं की गईं हैं।

  • जिले में सात सरकारी और 52 अस्पतालों में कोविड वार्ड के इंतजाम किए गए
  • सरकारी में 1104 और प्राइवेट अस्पतालों में 2438 बेड उपलब्ध हैं।
  • सरकारी में 55 और प्राइवेट अस्पतालों में 174 वेंटिलेटर बेड उपलब्ध हैं।
  • बच्चों के लिए सरकारी में 132 और प्राइवेट अस्पतालों में 236 बेड उपलब्ध हैं।
  • 11 आक्सीजन प्लांट हैं। एक लिक्विड मेडिकल आक्सीजन प्लांट चालू हो गया है।
    • 55 कोविड जांच केंद्रों को सक्रिय कर दिया गया हैं
  • आरटीपीसीआर लैब में 200 जांच और 300 लोगों की एंटीजन जांच हो रही है
  • पांच हजार पीपीई किट उपलब्ध हैं
  • 473 आक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध हैं
  • बी टाइप के 390 और डी टाइप के 109 आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं।
  • कंट्रोल रूम के साथ आरआर टीमों का सक्रिय किया गया