• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच पीएम मोदी से मिले सीएम योगी

Updated : Thu, 07 Dec 2023 05:21 PM

नई दिल्ली पहुंचे योगी आद‍ित्‍यनाथ लगभग डेढ़ घंटे प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी के साथ रहे। मोदी से हुई मुलाकात को लेकर योगी ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर तस्वीरें शेयर कर लिखा आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज नई दिल्ली में आत्मीय सान्निध्य एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया। सशक्त सुरक्षित और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के निर्माण के लिए आपका मार्गदर्शन संबल प्रदान करता है।

बुधवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलने के साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार की फिर शुरू हुई अटकलों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।

गुरुवार को ही नई दिल्ली पहुंचे योगी आद‍ित्‍यनाथ लगभग डेढ़ घंटे प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी के साथ रहे। मोदी से हुई मुलाकात को लेकर योगी ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर तस्वीरें शेयर कर लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज नई दिल्ली में आत्मीय सान्निध्य एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया। सशक्त, सुरक्षित और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के निर्माण के लिए आपका मार्गदर्शन संबल प्रदान करता है। अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!

पीएम मोदी से मिलने के बाद योगी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। नड्डा से भेंट के संबंध में भी योगी ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर तस्वीरें शेयर कर लिखा, ‘आज नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी से शिष्टाचार भेंट की। अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए आपका हार्दिक आभार!’

पीएम मोदी और नड्डा से मुलाकात के संबंध में अधिकृत तौर पर तो कोई जानकारी नहीं दी गई, लेकिन माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भगवा परचम फहराने के बाद अब अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में अबकी उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर कमल खिलाने की रणनीति पर चर्चा हुई है।