IND vs AUS 5th T20: Arshdeep Singh ने आखिरी ओवर में पलटी बाजी, गेंदबाजों ने लिखी जीत की कहानी; टीम इंडिया ने 6 रन से मारा मैदान
Updated : Mon, 04 Dec 2023 02:39 AM

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांचवें टी-20 मुकाबले में 6 रन से हराया। भारत से मिले 161 रन के लक्ष्य के जवाब में कंगारू टीम 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 154 रन ही लगा सकी। अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 10 रन का बचाव किया। बल्लेबाजी में भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेली।
रोमांच से भरपूर और सांसें रोक देने वाले मुकाबले में आखिरकार जीत भारत की झोली में ही आई। इस जीत के नायक अर्शदीप सिंह रहे। अर्शदीप ने मैच के आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 10 रन का बखूबी बचाव किया।
पांचवें टी-20 को 6 रन से जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया। भारत से मिले 161 रन के लक्ष्य के जवाब में कंगारू टीम 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 154 रन ही लगा सकी।
फ्लॉप रहा कंगारू बैटिंग ऑर्डर
भारत से मिले 161 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पारी के तीसरे ही ओवर में मुकेश कुमार ने जोश फिलिप को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद कुछ दमदार शॉट्स लगाने के बाद हेड भी 28 रन बनाकर चलते बने।
आरोन हार्डी सिर्फ 6 रन बना सके, तो टिम डेविड भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। हालांकि, एक छोर से बेन मैक्डरमोट ने अच्छी पारी खेली और 36 गेंदों पर 54 रन कूटे, लेकिन उनको दूसरे छोर से बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल सका। मैथ्यू वेड ने 15 गेंदों पर 22 रन बनाए, पर वह आखिरी ओवर में टीम की नैया को पार नहीं लगा सके।