• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


ग्रेटर नोएडा में आएगी नौकरियों की बहार, YIEDA की योजना से आएंगी विदेशी कंपनियां

Updated : Fri, 24 Nov 2023 12:08 PM

यमुना प्राधिकरण जल्द ही सौ प्रतिशत एफडीआई वाली और फॉर्च्यून-500 कंपनियों के लिए दस भूखंड वाली योजना इसी सप्ताह लाएगा। विदेशी निवेश को बढ़ाने के लिए यह योजना लाई गई है। प्रदेश सरकार ने हाल ही में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नीति को मंजूरी दी है। इसी नीति के तहत यमुना प्राधिकरण योजना लॉन्च कर रहा है। भूखंड का आवंटन साक्षात्कार के जरिये होगा।

यमुना प्राधिकरण जल्द ही सौ प्रतिशत एफडीआई वाली और फॉर्च्यून-500 कंपनियों के लिए दस भूखंड वाली योजना इसी सप्ताह लाएगा।

विदेशी निवेश को बढ़ाने के लिए यह योजना लाई गई है। प्रदेश सरकार ने हाल ही में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नीति को मंजूरी दी है। इसी नीति के तहत यमुना प्राधिकरण योजना लॉन्च कर रहा है।

प्राधिकरण 100 प्रतिशत FDI वाली कंपनियों के लिए भी लाया योजना

प्राधिकरण फार्च्यून-500 ग्लोबल, फॉर्च्यून-500 इंडिया और 100 प्रतिशत एफडीआई वाली कंपनियों के लिए योजना ला रहा है। 10 भूखंडों में से एक भूखंड 20 एकड़, एक भूखंड 12.5 एकड़ और आठ भूखंड 10-10 एक एकड़ के हैं।यह ओपन एंडेड योजना होगी। कंपनी कभी भी आवेदन कर सकती है। भूखंड का आवंटन साक्षात्कार के जरिये होगा।

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि सरकार ने कंपनियों को निवेश का बेहतर माहौल और वित्तीय सहयोग देने का निर्णय लिया है।