• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


कोहली-अय्यर का हिट शो, कीवी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे Shami, Team India ने शान से कटाया फाइनल का टिकट

Updated : Thu, 16 Nov 2023 02:55 AM

2019 के सेमीफाइनल में मिली हार का हिसाब वानखेड़े में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड से चुकता कर लिया है। वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में रोहित की पलटन ने कीवियों को 70 रन से हार का स्वाद चखाया।

एक और धमाकेदार जीत के साथ ही भारतीय टीम ने फाइनल का टिकट कटा लिया है। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की शतकीय पारी के बाद मोहम्मद शमी ने अपनी लहराती हुई गेंदों का खूब कमाल दिखाया और पूरी कीवी टीम को 327 रन पर ढेर किया। शमी ने सात विकेट अपने नाम किए।

398 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने अपने दो विकेट महज 39 के स्कोर पर गंवा दिए। डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र को मोहम्मद शमी ने सस्ते में चलता किया। हालांकि, इसके बाद कप्तान केन विलियमसन और डैरिल मिचेल ने मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए 181 रन की दमदार पार्टनरशिप जमाई। विलियमसन और मिचेल जब क्रीज पर थे, तो न्यूजीलैंड काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी।

हालांकि, पारी के 33वें ओवर में मोहम्मद शमी ने सेमीफाइनल मैच की कहानी को पूरी तरह से पलटकर रख दिया। शमी ने एक ही ओवर में विलियमसन और टॉम लाथम को पवेलियन की राह दिखाई। विलियमसन 69 रन बनाकर आउट हुए, तो लाथम अपना खाता तक नहीं खोल सके। इसके बाद न्यूजीलैंड की पारी बुरी तरह से लड़खड़ा गई और पूरी टीम 327 रन बनाकर ऑलआउट हुई। डैरिल मिचेल ने टीम की ओर से अकेले लड़ाई लड़ी और उन्होंने 134 रन की शानदार पारी खेली।