भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल आज, 4 साल पुरानी हार का बदला लेना चाहेगी टीम इंडिया
Updated : Wed, 15 Nov 2023 04:42 AM

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत की भिड़ंत न्यूजीलैंड के साथ होनी है। रोहित की पलटन टूर्नामेंट में अजेय रहने वाली इकलौती टीम है। भारतीय टीम ने लीग स्टेज के अपने सभी 9 मैचों में जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
दूसरी ओर, लगातार चार मैच गंवाने के बाद श्रीलंका को हराते हुए न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में कदम रखा है। हालांकि, आईसीसी इवेंट्स के नॉकआउट मैचों में कीवी टीम का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ शानदार रहा है। पिछले विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने ही पटखनी दी थी।
विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली अगर एक शतक जड़ देते है तो वह वनडे में सबसे ज्यादा शतकों के मामले में वह सचिन तेंदुलकर से आगे निकल जाएंगे।
इसके साथ हीविराट कोहली अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 80 रन बना लेते हैं तो वह सचिन के 20 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देंगे। इस वक्त किंह कोहली के नाम 594 रन हैं। सचिन ने साल 2003 में विश्व कप के दौरान 11 मैचों में 673 रन बनाए थे।
वानखेड़े स्टेडियम पर बल्लेबाजों को रन बटोरते हुए देखा जाता है, क्योंकि पिच पर अच्छा बाउंस होने की वजह से यहां पर शॉट्स लगाना बेहद आसान रहता है। मुंबई के इस ग्राउंड पर जमकर चौके-छक्के बरसते हैं और रनों का अंबार लगता है। वानखेड़े में कुल 27 वनडे मैचों में टॉस जीतने वाली टीम ने पहल बैटिंग चुनी है और बैटिंग चुनने वाली 17 में से 8 टीमों ने मैच जीते है।