• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


खुशखबरी! औंधे मुंह गिरे प्याज के दाम; रेट कम होने से लोगों को मिली राहत, लखनऊ में आज यहां मिलेगी सस्ती प्याज

Updated : Mon, 06 Nov 2023 03:18 AM

सरकारी प्याज की आमद बढ़ने से लोगों को राहत मिली है। राजधानी में पांच रुपये तक प्याज के दाम घटे हैं। लखनऊ समेत अन्य जिलों में 82 केंद्रों से प्याज की बिक्री की गई। 490 क्विंटल प्याज की बिक्री की गई। रविवार को भी बिक्री जारी रही। सोमवार को 21 केंद्रों पर मध्याह्न 12 बजे से स्टाक रहने तक बिक्री होगी।

सरकारी प्याज की बिक्री के साथ ही थोक सब्जी मंडी में दाम लगातार कम हो रहें हैं। रविवार को थोक मंडी में पांच रुपये प्रति किलो की कमी आई है। भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ की ओर से 20 स्थानों पर प्याज की बिक्री के लिए मोबाइल वैन लगाई गई।

सरोजनीनगर में बीमा अस्पताल के सामने व बंगला बाजार में लोग कतारों में खड़े नजर आए। थोक मंडी में प्याज का दाम 45 से 50 रुपये प्रति किलो हाे गया। सरकारी प्याज आने से कमी आई है, लेकिन फुटकर दाम 60 से 70 रुपये प्रति किलो ही हैं। अगले सप्ताह से कमी होने की संभावना है।