• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


World Cup 2023 Points Table: ऐतिहासिक जीत के साथ टॉप पर पहुंची Team India

Updated : Fri, 03 Nov 2023 03:11 AM

टीम इंडिया ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया है। रोहित की पलटन ने एकतरफा मुकाबले में श्रीलंका को 302 रन से पीटते हुए अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 357 रन लगाए जिसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम महज 55 रन बनाकर सिमट गई।

टीम इंडिया ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया है। रोहित की पलटन ने एकतरफा मुकाबले में श्रीलंका को 302 रन से पीटते हुए अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 357 रन लगाए, जिसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम महज 55 रन बनाकर सिमट गई। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक की कुर्सी को फिर से हासिल कर लिया है।

भारतीय टीम श्रीलंका को बुरी तरह से रौंदने के साथ ही वर्ल्ड कप 2023 के प्वाइंट्स टेबल में फिर से नंबर वन बन गई है। रोहित की पलटन ने लगातार सातवें मैच में जीत दर्ज की है। टीम इंडिया अब तक इसी वर्ल्ड कप में अजेय रहने वाली इकलौती टीम है। भारत की जीत से साउथ अफ्रीका को नुकसान झेलना पड़ा है और अब वह दूसरे नंबर पर खिसक गई है। वहीं, लगातार चार मैच जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम नंबर तीन पर बनी हुई है। न्यूजीलैंड की टीम चौथे स्थान पर मौजूद है।