• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


UP News: रोडवेज के 19 चालक और परिचालक नौकरी से बर्खास्त

Updated : Thu, 02 Nov 2023 12:24 PM

रोडवेज की बसों में डीजल चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिस पर बुधवार को क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने आगरा फोर्ट डिपो, ताज डिपो, बाह और मथुरा डिपो के 19 चालकों और परिचालकों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया। यह सभी चालक और परिचालक संविदा और आउटसोर्सिंग के थे। कई चालक बिना बताए अनुपस्थित चल रहे थे। छह माह में क्षेत्रीय प्रबंधक ने चौथी बार चालकों और परिचालकों पर कार्रवाई की है।

अब तक 75 चालकों और परिचालकों को निलंबित किया जा चुका है। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि जांच में डीजल चोरी की पुष्टि हुई थी। इस तरह से ड्यूटी में कई चालक और परिचालकों द्वारा लापरवाही बरती जा रही थी। बिना बताए अनुपस्थित भी रह रहे थे।

आगरा फोर्ट डिपो के अंकित शुक्ला, परिचालक अभिषेक प्रताप, गोपीचंद, चालक बृजेश कश्यप, विक्रम सिंह, ताज डिपो के चालक उपेंद्र कुमार, कुशल पाल, राम महेश, राघवेंद्र, दिलीप कुमार, राम किशोर पचौरी, परिचालक विजय कुमार, मथुरा डिपो के चालक राकेश कुमार, परिचालक राजन लाल, जय प्रकाश, अजय कुमार, नवाब सिंह, बाह डिपो के नंद किशोर।