नीदरलैंड्स ने बांधा बांग्लादेश का बोरिया बिस्तर, 87 रनों से हराकर वर्ल्ड कप से किया बाहर
Updated : Sat, 28 Oct 2023 05:04 PM

डच टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 10 विकेट पर 229 रन बनाए जिसके जवाब में बांग्लादेश के बल्लेबाज 42.2 ओवर में 142 रन पर ढेर हो गया। चार बल्लेबाज तो दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच पाए। इस जीत की बदौलत नीदरलैंड्स खिताब की दौड़ में बना हुआ है। इससे पहले नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराया था।
फुटबॉल के खेल में माहिर नीदरलैंड्स अब क्रिकेट में भी चमक बिखेर रहा है। दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद अब उसने बांग्लादेश को पटकनी देकर विश्वकप से उसका बोरिया बिस्तर बांध दिया है। शनिवार को ईडन गार्डेंस स्टेडियम में हुए मैच में नीदरलैंड्स ने विकेटकीपर कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (68) की जुझारू पारी और तेज गेंदबाज पॉल वैन मीकेरेन (4/23) के घातक स्पेल के बल पर बांग्लादेश को 87 रनों से हरा दिया।
डच टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 10 विकेट पर 229 रन बनाए, जिसके जवाब में बांग्लादेश के बल्लेबाज 42.2 ओवर में 142 रन पर ढेर हो गया। चार बल्लेबाज तो दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच पाए। इस जीत की बदौलत नीदरलैंड्स खिताब की दौड़ में बना हुआ है |