• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


UP Crime: सीरियल किलर ब्रदर्स की कहानी, सराफा व्यवसायी को लूटने और हत्या का था प्लान

Updated : Fri, 22 Sep 2023 02:22 AM

UP Crime News यूपी पुलिस शव बरामदगी के बारे में बहराइच पुलिस से संपर्क कर रही है। एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश शाही के मुताबिक सूचना मिली थी कि सीरियल किलर ब्रदर्स सलीम रुस्तम सोहराब गैंग के गुर्गे कुर्सी रोड पर सराफा व्यवसायी को लूटने वाले हैं। स्कार्पियो क्लब मोड़ के पास से स्विफ्ट कार सवार दो बदमाशों को पकड़ा गया।

गुडंबा क्षेत्र में स्कार्पियो क्लब के पास सराफा व्यवसायी को लूटने जा रहे सीरियल किलर ब्रदर्स के दो गुर्गों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से पिस्टल, तमंचा, पांच कारतूस, मोबाइल और कार बरामद की है। पूछताछ में आरोपितों ने चार सितंबर को इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के पास से मानसी नाम की युवती को अगवाकर हत्या की और फिर शव बहराइच रोड स्थित घाघरा नदी में फेंक दिया था।

यूपी पुलिस शव बरामदगी के बारे में बहराइच पुलिस से संपर्क कर रही है। एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश शाही के मुताबिक सूचना मिली थी कि सीरियल किलर ब्रदर्स सलीम रुस्तम सोहराब गैंग के गुर्गे कुर्सी रोड पर सराफा व्यवसायी को लूटने वाले हैं। स्कार्पियो क्लब मोड़ के पास से स्विफ्ट कार सवार दो बदमाशों को पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम सलमान उर्फ आफताब मलिक निवासी न्यू मदेयगंज खदरा और मो. अरशद सिद्दीकी निवासी बाबा का पुरवा मुरई टोला खदरा बताया।