UP Police : अब पुलिसवालों की नहीं चलेगी थानों में मनमानी; सीएम योगी के निर्देश पर आला अफसर करने जा रहे यह काम
Updated : Sat, 26 Aug 2023 04:53 PM

थानों में पुलिस वालों की अब मनमानी नहीं चलेगी। हर गतिविधियां कैमरे में कैद होगी। प्रत्येक थाने में पांच आइपी (इंटरनेट प्रोटोकाल) कैमरे लगेंगे। इसका कार्य शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी एक सप्ताह में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए है। लखनऊ में बैठे अफसर थानों का हाल देख सकेंगे।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए प्रदेश सरकार ने प्रत्येक थाने में पांच आइटी कैमरे लगाने के पुलिस अफसरों को निर्देश दिए है। कैमरों में थानों की हर गतिविधियों साफ दिखाई देनी चाहिए। मुख्य दरवाजे, जनसुनवाई डेस्क व हवालात आदि प्रमुख स्थानों पर कैमरे लगाने होंगे।
थाने में कौन कब आया और कब वापिस गया तथा उनके बीच क्या बातें हुए अधिकारी अपने दफ्तर में बैठकर आसानी से देख व सुन सकेंगे। कैमरे मोबाइल से भी अटैच होंगे। मोबाइल पर ही थानों का हाल देख पाएंगे। अब कोई भी पुलिसवाला किसी ने दुर्व्यवहार नहीं कर सकेंगा। इससे पहले पुलिसवालों पर गंभीर आरोप लगते रहे हैं।
गत दिसंबर में एक महिला पुलिसकर्मी ने खेकड़ा थाना के तत्कालीन प्रभारी पर आइ लव यू बोलने का आरोप लगाया था। अन्य महिला पुलिसकर्मियों ने भी इंस्पेक्टर पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए तत्कालीन एसपी नीरज कुमार जादौन से शिकायत की थी।
गत सितंबर में बिनौली थाने के तत्कालीन प्रभारी ने एक फरियादी को थप्पड़ मारा था। इसका वीडियो प्रसारित होने पर इंस्पेक्टर पर कार्रवाई हुई थी। एसपी बागपत अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए सभी थानों में पांच-पांच आइपी कैमरे लगाए जा रहे हैं।