• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


वाराणसी : YouTube से सीखा फर्जी आधार और पैन कार्ड बनाने का तरीका, कमाए लाखों रुपए; गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

Updated : Mon, 21 Aug 2023 04:30 PM

साइबर थाने की पुलिस ने सोमवार को फर्जी वेबसाइट के जरिए पैन व आधार कार्ड बनाकर सिम प्राप्त करने और उससे बैंक खाता खोलने वाले गिरोह के एक और सदस्य निरंजन कुमार शाह को गिरफ्तार कर लिया। उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया था, जिसमें संलिप्तता मिलने पर गिरफ्तारी की गई। उसके विभिन्न खातों में पड़े 11 लाख 81 हजार 132 रुपये सीज करने के साथ मोबाइल, आधार व डेविड कार्ड, 5500 रुपये बरामद किया गया। आरोपित बुदीया गोला थाना सरसी, पूर्णिया, बिहार का निवासी है।

साइबर क्राइम थाना प्रभारी विजय नारायण मिश्रा ने बताया कि निरंजन कुमार शाह के मोबाइल की गतिविधियां सर्विलांस में संदिग्ध पता चलने पर उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया था। तथ्यों के आधार पर पूछताछ में उसकी संलिप्तता सामने आने पर कार्रवाई की गई। बताया कि गिरोह से जुड़े 14 लोग पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

यू-ट्यूब से सीखा साइबर अपराध

पूछताछ में निरंजन शाह ने बताया कि उसने स्नातक व कंप्यूटर कोर्स किया है। यू-ट्यूब के जरिए जानकारी प्राप्त कर साइबर अपराध की दुनिया में कदम रखा। वर्ष 2021 में साइबर अपराध करने वाले अफजल आलम से मुलाकात हुई तो उसने पंकज यादव से परिचय कराया।

तीनों लोग वेबसाइट बनाकर आधार व पैन कार्ड बनाने लगे। कमाई को तीनों आपस में बांट लेते थे। उसी कमाई से अररिया (बिहार) में 10 लाख रुपये लगाकर दुकान खोली, जमीन खरीदी और भाई की शादी में रुपये खर्च किए।