चच्चू, समय से निर्णय न लिया तो 2027 में होंगे क्लीन बोल्ड’, अखिलेश-शिवपाल द्वंद्व पर CM योगी ने ली चुटकी
Updated : Fri, 11 Aug 2023 05:04 PM

विधानसभा में बाढ़ और सूखा पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह के बीच अतीत में चले द्वंद्व पर भी खूब चुटकियां लीं। योगी जब भी ऐसा करते सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष दीर्घा में भी ठहाके गूंजते। शिवपाल को अखिलेश से आगाह करने की इसी कड़ी में योगी ने कहा, 'चच्चू आपने अभी निर्णय नहीं लिया तो 2027 में सबसे पहले क्लीन बोल्ड आप ही होंगे।
इस पर सदन में ठहाके गूंजे। विपक्ष दीर्घा में अखिलेश के करीब बैठे शिवपाल से योगी ने कहा, ‘चच्चू आप अभी से अपना रास्ता तय कर लो। यह (अखिलेश) आपके साथ न्याय नहीं करेंगे। जब भी आपका नंबर आता है, आपको काट दिया जाता है।’ कुछ दूरी पर बैठे सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर की ओर इशारा कर शिवपाल से बोले, ‘आपको अपने मित्र से कुछ तो सीखना चाहिए।’
इस पर अखिलेश बोले - ‘दरार’ तो योगी ने कहा यह दरार नहीं है। शिवपाल भी नहीं चूके। राजभर की ओर इशारा कर उन्होंने योगी से कहा कि ‘आप इन्हें जल्दी शपथ नहीं दिलाएंगे तो यह हमारे पास वापस आ जाएंगे।’ सूखा और बाढ़ पर चर्चा के दौरान अखिलेश ने सांड़ के हमलों और समस्याओं से जुड़ी कुछ खबरों की कटिंग दिखाई थीं। उसका हवाला देते हुए योगी ने कटाक्ष किया, ’होमवर्क कराते हुए शिवपाल जी ने कुछ पुरानी कटिंग रखवा दी होंगी। परिवार में सत्ता संघर्ष होता है तो उसका असर तो दिखेगा।’ फिर बोले, ‘शिवपाल जी आपने बहुत पापड़ बेला है। मुझे आपसे सहानुभूति है। आपके साथ अन्याय हुआ है। ये लोग आपकी कीमत नहीं समझेंगे।’
सांड़ के मुद्दे पर वापस आते हुए योगी ने कहा कि हम तो सांड़ को नंदी के रूप में पूजते हैं। फिर शिवपाल से पूछा ‘आप नहीं पूजते हैं क्या?’ इस पर शिवपाल ने सहमति में सिर हिलाया तो योगी ने कहा, ‘भतीजे को कुछ तो समझाया करो।’
'चाचा से आप भी ट्यूशन ले लीजिए'
शिवपाल के खेती-किसानी के ज्ञान को स्वीकार करते हुए योगी ने उनसे कहा, ‘आपने यह इमला भतीजे को पढ़ा दिया होता तो किसानों का कल्याण हो जाता।’ इस पर शिवपाल बोले, ‘इंजीनियर हो गए, मुख्यमंत्री हो गए, और क्या चाहिए।’ अखिलेश भी हंसकर योगी से बोले, ‘आप भी चाचा से ट्यूशन ले लीजिए।’ इसी क्रम में अखिलेश के कृषि ज्ञान पर तंज करते योगी ने कहा कि ‘रिहर्सल में कहीं कोई कमी रह गई है। चच्चू अभी तो फुरसत है, इन्हें कुछ तो सिखाया करो।