ओपनिंग जोड़ी को उम्मीदों पर खरे उतरना होगा, सीरीज में बराबरी पर होंगी भारत की नजरें
Updated : Fri, 11 Aug 2023 04:59 PM

भारतीय टीम चौथे टी-20 मैच में अपने आरंभिक बल्लेबाजों से आशा करेगी कि वे अच्छा प्रदर्शन करते हुए शनिवार को वेस्टइंडीज के विरुद्ध एक और जीत से पांच मैचों की सीरीज बराबर करने में योगदान दें।
सूर्यकुमार ने तीसरे मैच में किया धमाका-
सूर्यकुमार यादव को पिछले मैच में अपने आक्रामक रवैये में बल्लेबाजी करते हुए देखना काफी सुखद था। तिलक वर्मा ने भी कुछ महत्वपूर्ण रन का योगदान किया था, लेकिन भारत की आरंभिक जोड़ी का लचर प्रदर्शन जारी रहा। भारत ने इशान किशन को आराम देकर यशस्वी जायसवाल को टी-20 पदार्पण कराया, लेकिन लगातार तीसरे मैच में आरंभिक जोड़ी फिर प्रभावित नहीं कर पाई और महज छह रन ही बना सकी।
आपनिंग जोड़ी का खराब प्रदर्शन-
पिछले दो मैचों में किशन और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए महज पांच और फिर 16 रन बनाए, जिससे मध्यक्रम पर दबाव बन गया था। भारत इस मैच में किशन की वापसी कराएगा या नहीं, यह देखना होगा। लेकिन टीम प्रबंधन आशा करेगा कि इस 'करो या मरो' के मैच में आरंभिक बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करें। भारत का निचला क्रम बल्लेबाजी में इतना सक्षम नहीं है तो इससे शीर्ष पर खेल रहे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना बेहद आवश्यक है।