• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Sawan 2023: सावन में हर सोमवार को शिव मंदिरों में मिलेगा गंगाजल, 250 एमएल की बोतल के लिए देने होंगे 30 रुपये

Updated : Thu, 29 Jun 2023 04:38 PM

सावन भर श्रद्धालुओं को गंगाजल के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। जलाभिषेक के लिए गंगाजल उपलब्ध कराने की डाक विभाग विशेष व्यवस्था करने जा रहा है। श्रद्धालुओं को आसानी से गंगाजल उपलब्ध हो जाए, इसके लिए सभी प्रमुख शिव मंदिरों में स्टाल लगवाए जा रहे हैं। सावन के पहले दिन और उसके बाद हर सोमवार को यह स्टाल श्रद्धालुओं को गंगोत्री का गंगाजल उपलब्ध कराएंगे।

20 से अधिक प्रमुख शिव मंदिरों की बनाई गई सूची

स्टाल लगाने के लिए विभाग की ओर से गोरखपुर डाक मंडल (गोरखपुर व महराजगंज) क्षेत्र में प्राथमिक रूप से 20 से अधिक प्रमुख शिव मंदिरों की सूची बनाई जा रही है। इनमें गोरखपुर के झारखंडी शिव मंदिर, मुक्तेश्वरनाथ मंदिर, मुंजेश्वरनाथ, गुरमेश्वर नाथ मंदिर, मानसरोवर, भरोहिया शिव मंदिर को पहले चरण में शामिल किया गया है। मांग को देखते हुए अन्य शिव मंदिरों में स्टाल लगाने का विकल्प विभाग ने खुला रखा है। इसके लिए विभाग ने गंगाजल की 2000 पैकिंग मंगाई है। जल्द ही स्टाल लगाने के लिए संबंधित डाकघरों को विभाग द्वारा गंगाजल उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा एक स्टाल प्रधान डाकघर परिसर में भी लगाया जाएगा।

250 मिलीलीटर की होगी पैकिंग, देने होंगे 30 रुपये

हर पैकिंग में 250 मिलीमीटर गंगाजल रहेगा। एक पैकिंग प्राप्त करने के लिए श्रद्धालुओं को 30 रुपये देना होगा। अत्यधिक कम कीमत रखने के पीछे विभाग का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को गंगाजल उपलब्ध कराना है।

क्या कहते हैं अधिकारी

गोरखपुर डाकमंडल के प्रवर अधीक्षक डाक मनीष कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं को गंगाजल उपलब्ध कराने के लिए सभी प्रमुख डाकघरों के काउंटर से इसकी बिक्री की व्यवस्था की गई है। सभी प्रमुख मंदिरों में सावन के पहले दिन और उसके बार हर सोमवार को गंगाजल के स्टाल लगाए जाएंगे। इसके लिए कुल 17 उप डाकघरों को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। यह डाकघर अपने आसपास के शिव मंदिरों में गंगा जल का स्टाल लगाना सुनिश्चित करेंगे।