• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


'लू से पीड़ित रोगियों के इलाज का करें बेहतर इंतजाम' CM योगी ने कहा- बेवजह न की जाए बिजली की कटौती

Updated : Mon, 19 Jun 2023 05:27 PM

भीषण गर्मी के बढ़ते प्रकोप और इसके कारण बलिया में हुई लोगों की मौतों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वह गर्मी और लू से बचाव के सभी जरूरी उपाय प्राथमिकता पर करें। सोमवार को उच्चस्तरीय बैठक में योगी ने कहा कि लू से पीड़ित मरीजों के इलाज की अच्छी व्यवस्था सरकारी अस्पतालों व मेडिकल कालेजों में करें। लू से पीड़ित मरीजों के तत्काल उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

प्रतिदिन जारी हो मौसम के पूर्वानुमान का बुलेटिन: सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि राहत आयुक्त कार्यालय से प्रतिदिन मौसम के पूर्वानुमान का बुलेटिन जारी किया जाए। नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था की जाए। बाजारों व मुख्य मार्ग पर भी जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था की जाए। शहरों में निर्धारित रोस्टर के अनुरूप ही पेयजल की आपूर्ति की जाए और ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं का सुचारू संचालन किया जाए। उन्होंने कहा कि गोवंशीय पशुओं व श्वान आदि के लिए सार्वजनिक स्थानों पर पानी एवं छाया की व्यवस्था की जाए और पक्षियों के लिए छोटे बर्तन में पानी व दाना रखने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। गोशालाओं में गोवंशीय पशुओं के लिए चारा व पानी की पर्याप्त व्यवस्था की जाए।

'बेवजह बिजली की कटौती न की जाए'

सीएम योगी ने फिर उप्र पावर कारपोरेशन लिमिटेड को सख्त चेतावनी दी कि बेवजह बिजली की कटौती न की जाए। ट्रांसफार्मर के फुंकने और बिजली के तार टूटने जैसी समस्याओं का अविलंब निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि लोगों को लू से बचाने के लिए सभी जरूरी उपाय सख्ती से किए जाएं, अगर लापरवाही बरती गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लोगों को लू से बचाने के लिए जागरूकता अभियान शुरू

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लू से बचाव के लिए लोगों को जागरुक करने के दिए गए निर्देश के बाद राहत आयुक्त कार्यालय ने इसके लिए जन-जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है। सोशल मीड‍िया के माध्यम से लोगों को जागरुक करने और जगह-जगह जन-जागरुकता भी इसके तहत शुरू किए जा रहे हैं।