यूपी के टॉप-10 अपराधियों में शामिल कुंटू सिंह की पत्नी ने कोर्ट में किया सरेंडर, 25 हजार का था इनाम
Updated : Fri, 16 Jun 2023 05:14 PM

उत्तर प्रदेश के टॉप-टेन अपराधियों की लिस्ट में शामिल कुख्यात माफिया ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह की पत्नी वंदना सिंह ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने वंदना को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। वंदना धोखाधड़ी व जालसाजी के मामले में लंबे समय से फरार चल रही थी। एसपी ने वंदना की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित करते हुए गैंगस्टर की कार्रवाई की थी।
डी-11 गैंग का लीडर है माफिया कुंटू सिंह
डी-11 गैंग का लीडर माफिया कुंटू सिंह के अपराध का इतिहास काफी बड़ा है। हत्या, लूट, छिनैती समेत अन्य सभी प्रकार के अपराधों में उसका नाम शामिल है। प्रदेश सरकार ने उसे प्रदेश के टॉप-टेन अपराधियों की सूची में शामिल कर रखा है। वह सुर्खियों में तब आया, जब 2013 में पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू की हत्या हुई थी। हत्याकांड के बाद से ही जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के छपरा सुल्तानपुर गांव निवासी कुंटू जेल की सलाखों के पीछे है।
वंदना पर फर्जीवाड़ा कर स्कूलों की मान्यता लेने समेत कई केस
17 मई 2022 को कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। उसके जेल में रहते हुए भी रंगदारी, हत्या, लूट व छिनैती जैसी घटनाएं उसके गैंग के लोग लगातार अंजाम दे रहे थे। अपराध की कमाई से कुंटू सिंह ने कई विद्यालय भी स्थापित किए। इसका प्रबंधक उसने अपनी पत्नी वंदना सिंह को बनाया। वंदना पर फर्जीवाड़ा कर स्कूलों की मान्यता लेने समेत कई मुकदमे पुलिस ने दर्ज किया।