• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Ambati Rayudu ने 2019 WC में नहीं चुने जाने पर किया बड़ा खुलासा, बोले- 'मेरी चयन समिति के सदस्‍य से थी खटपट'

Updated : Wed, 14 Jun 2023 05:19 PM

आईपीएल 2023 के बाद संन्‍यास लेने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने 2019 वर्ल्‍ड कप में चयन विवाद पर अपनी चुप्‍पी तोड़ी है। बता दें कि रायुडू को 2019 वर्ल्‍ड कप के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया था। उनकी जगह ऑलराउंडर विजय शंकर को शामिल किया गया था। इसके बाद अंबाती रायुडू ने एक ट्वीट किया था, जिस पर काफी विवाद हुआ था।

रायुडू ने टीवी9 तेलुगु को दिए इंटरव्‍यू में अपने चयन नहीं होने का संभावित कारण बताया है। आंध्र प्रदेश के 37 वर्षीय क्रिकेटर ने खुलासा किया कि चयन समिति के एक सदस्‍य से उनकी कुछ खटपट थी, जिसके कारण 2019 वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वाड में उनका चयन नहीं हुआ था।

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के पूर्व बल्‍लेबाज ने किसी सदस्‍य का नाम नहीं लिया, लेकिन कहा कि करियर के शुरुआती समय में उनका कुछ विवाद हुआ था, जिसके चलते 2019 वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वाड में उन्‍हें जगह नहीं मिली।

रायुडू ने कहा, ''चयन समिति के एक सदस्‍य से मेरी खटपट थी। मेरे करियर के शुरुआती समय में ही उनसे मेरा कुछ विवाद हो गया था। शायद यही कारण था कि मुझे 2019 वर्ल्‍ड कप में नहीं चुना गया।'

बता दें कि रायुडू को 2019 वर्ल्‍ड कप में नंबर-4 के लिए उपयुक्‍त बल्‍लेबाज माना जा रहा था। हालांकि, फिर ऑलराउंडर विजय शंकर को तरजीह देते हुए रायुडू को नजरअंदाज किया गया। रायुडू ने चयन नहीं होने पर अपना गुस्‍सा निकाला और 3डी ट्वीट करके विवादों को खूब हवा दी। रायुडू ने ट्वीट किया था, ''विश्‍व कप देखने के लिए 3डी ग्‍लास के नए सेट ऑर्डर किए हैं।