• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Lakhimpur Kheri: दुधवा टाइगर र‍िजर्व में एक और बाघ की मौत से हड़कंप, CM योगी ने ल‍िया संज्ञान

Updated : Fri, 09 Jun 2023 04:49 PM

दुधवा टाइगर रिजर्व के किशनपुर सेंचुरी की मैलानी रेंज में बाघ का एक और शव मिलने से सनसनी फैल गई। यहां बाघिन की मौत को अभी सप्ताह भी नहीं गुजरा कि एक नर बाघ का शव मड़हाबीट में पानी में मृत पाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार हो रही बाघों की मौतों को गंभीरता से संज्ञान लिया है।

सीएम ने अधिकारियों की उच्चस्तरीय टीम को दुधवा क‍िया रवाना

मुख्‍यमंत्री योगी ने वन्य जंतु राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और कई अधिकारियों की उच्चस्तरीय टीम गठित करके उन्हें दुधवा नेशनल पार्क के लिए रवाना किया है। साथ ही पूरे मामले की रिपोर्ट भी तलब कर ली है, जिसके बाद से पार्क प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

बाघ का शव म‍िलने से पार्क प्रशासन में हड़कंप

शुक्रवार को किशनपुर सेंचुरी की मैलानी रेंज में मड़हा बीट में वाटर होल के पास एक बाघ का शव पड़ा होने की सूचना मिलते ही पार्क प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर दुधवा नेशनल पार्क के उपनिदेशक टी रंगाराजू और फील्ड डायरेक्टर वी प्रभाकरन समेत सभी अधिकारी मौके पर गए और घटनास्थल के दौरान देखा कि बाघ का आधा शरीर पानी में और आधा भाग पानी से बाहर था।