WTC Final से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, ओपनर बल्लेबाज David Warner ने कर दी संन्यास की घोषणा
Updated : Sat, 03 Jun 2023 01:40 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है। दोनों टीमें इंग्लैंड पहुंच गई हैं और तैयारियां शुरू कर दी है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टेस्ट से संन्यास की घोषणा कर दी है। वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने आगामी घरेलू सीरीज के दौरान टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। वॉर्नर इस समय इंग्लैंड में भारत के खिलाफ अगले सप्ताह होने वाली आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की तैयारी कर रहे हैं। उसके तुरंत बाद इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की एशेज सीरीज में भाग लेने की संभावना है।
"2024 टी20 विश्व कप हो सकता है आखिरी"
गौरतलब हो कि इसी साल के अंत में भारत में होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप पर भी वॉर्नर की निगाहें हैं। इंग्लैंड में प्रैक्टिस के दौरान शनिवार को डेविड वॉर्नर ने कहा, "आपको रन बनाने होंगे। मैंने हमेशा कहा है कि 2024 टी20 विश्व कप शायद मेरा आखिरी मैच होगा।"