क्रिप्टोकरेंसी बाजार में हरियाली, बिटकॉइन और इथेरियम तीन-तीन प्रतिशत उछले
Updated : Mon, 29 May 2023 05:49 PM

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में आज शानदार रौनक है। मार्केट कैप के लिहाज से टॉप-10 क्रिप्टोकरेंसी सोमवार के कारोबारी सेशन के दौरान हरे निशान पर कारोबार करते दिखे। आज सबसे अच्छी तेजी एथेरियम में दिख रही है। साप्ताहिक आधार पर भी क्रिप्टोकरेंसीज में मजबूती दिखी है और शीर्ष दस क्रिप्टोकरेंसी में सभी हरे निशान पर कारोबार करते दिखे हैं। सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन (BitCoin) इस दौरान ढाई फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है। एक बिटकॉइन फिलहाल 2.85% की तेजी के साथ 27,930.74 डॉलर (23.08 लाख रुपये) के भाव पर कारोबार करता दिखा।
वहीं दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो एथेरियम भी 3 फीसदी ज्यादा मजबूत होकर 1900 डॉलर के पार पहुंच गया है। पूरे क्रिप्टो बाजार के वैश्विक मार्केट कैप में पिछले 24 घंटों के दौरान 2.32 फीसदी की तेजी आई है और यह 1.16 लाख करोड़ डॉलर (95.84 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच गया है।