HDFC Bank ने FD पर बढ़ाई ब्याज दर, एक साल की एफडी पर मिल रहा बढ़िया रिटर्न
Updated : Mon, 29 May 2023 04:30 AM

निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की ओर से बल्क एफडी (2 करोड़ से 5 करोड़ से कम की) पर ब्याज दरों में इजाफा कर दिया गया है। इस बढ़ोतरी के बाद बैंक में निवेशको को अधिकतम 7.75 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है।
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, नई ब्याज दरें 27 मई, 2023 से लागू हो गई हैं। कोई भी ऑनलाइन या ऑफलाइन इन बैंक एफडी को करा सकता है।
HDFC Bank में Bulk FD पर नई ब्याज दरें
- 7 दिनों से लेकर 29 दिनों की एफडी - 4.75 प्रतिशत
- 30 दिनों से लेकर 45 दिनों की एफडी - 5.50 प्रतिशत
- 46 दिनों से लेकर 60 दिनों की एफडी - 5.75 प्रतिशत
- 61 दिनों से लेकर 89 दिनों की एफडी- 6.00 प्रतिशत
- 90 दिनों से लेकर 6 महीनों की एफडी- 6.50 प्रतिशत
- 6 महीने एक दिन से लेकर 9 महीने की एफडी - 6.65 प्रतिशत
- 9 महीने एक दिन से लेकर 1 साल की एफडी- 6.75 प्रतिशत
- 1 साल से लेकर 15 महीने की एफडी -7.25 प्रतिशत
- 15 महीने से लेकर 2 साल की एफडी - 7.05 प्रतिशत
- दो साल एक दिन से लेकर 10 साल की एफडी-7.00 प्रतिशत