भाजपा सांसद बृजभूषण शरण बोले- मेरे ऊपर नहीं कोई दाग, कहा- मेरे भाइयों मेरा इशारा समझो
Updated : Sat, 20 May 2023 05:27 PM

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि उन पर आरोप लगाकर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि चुनरिया झीनी रे झीनी, चुनरिया झीनी रे झीनी। मेरे ऊपर कोई दाग नहीं लगा है। मैं साफ हूं। कहा कि अगर कोई जिद करके झूठ बोलने पर उतारू हो जाए, तो किसी की भी जिंदगी को बर्बाद कर सकता है।
मेरे भाइयों मेरा इशारा समझो। एक आंकड़ा सामने आया है कि प्रति घंटे 200 नौजवान आत्महत्या करते हैं। इस कानून के कारण अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहे हैं। मैं 2014 में ही राजनीति से सन्यास लेना चाहता था।
बहराइच में गृहमंत्री अमित शाह से कहा था कि मुझे सन्यास ले लेना चाहिए, लेकिन उन्होंने मुझे सन्यास नहीं लेने दिया था। इसलिए मैं राजनीति में सक्रिय हूं। तरबगंज विधानसभा क्षेत्र के बेलसर में पूर्व ब्लाक प्रमुख पप्पू सिंह परास की पुण्य तिथि पर हुए मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में कही।
सांसद ने कार्यक्रम में सभी युवाओं से पांच जून को अयोध्या में आयोजित संतों के सम्मेलन में पहुंचने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में युवाओं के भविष्य से जुड़ा बड़ा निर्णय होने वाला है। उस दिन अयोध्या के संत बोलेंगे पूरा देश सुनेगा और मेरे बारे में कोई बात नहीं होनी है।