तिमाही नतीजों के बाद धड़ाम हुए SBI के शेयर, स्टॉक में 2 फीसद से अधिक की गिरावट; 11 हजार करोड़ का नुकसान
Updated : Thu, 18 May 2023 05:32 PM

निवेशकों की मुनाफावसूली के बीच तिमाही लाभ में 83 प्रतिशत की तेजी दर्ज करने बाद भी एसबीआई के शेयरों में बृहस्पतिवार को दो प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। बीएसई पर स्टॉक 2.11 प्रतिशत गिरकर 574.15 रुपये पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 2.57 प्रतिशत गिरकर 571.40 रुपये पर आ गया था।
धड़ाम हुए एसबीआई के शेयर
वॉल्यूम के लिहाज से बीएसई पर कंपनी के 17.83 लाख शेयरों का और एनएसई पर 4.56 करोड़ से अधिक शेयरों का कारोबार हुआ। आपको बता दें कि 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 128.90 अंक या 0.21 प्रतिशत गिरकर 61,431.74 पर बंद हुआ। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने उच्च ब्याज आय और कम प्रावधान पर वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ में 83 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 16,694.51 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की है।
कैसे रहे एसबीआई के नतीजे
वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में भारतीय स्टेट बैंक का स्टैंडअलोन आधार पर शुद्ध लाभ 9,113.53 करोड़ रुपये रहा।एसबीआई ने नियामकीय फाइलिंग में कहा कि 2022-23 की मार्च तिमाही के दौरान बैंक की ब्याज आय 31 प्रतिशत बढ़कर 92,951 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए, एसबीआई का शुद्ध लाभ 59 प्रतिशत बढ़कर 50,232.45 करोड़ रुपये हो गया।