Accident in Malpura Dropping: वायुसेना विमान से कूदा पैराट्रूपर, 60 फीट की ऊंचाई से छाती के बल गिरने से मौत
Updated : Fri, 12 May 2023 12:00 AM

भारतीय नौसेना के मार्कोस कमांडो अंकुश शर्मा का पैराशूट नगला प्रताप गांव के पास गुरुवार रात हाईटेंशन लाइन में उलझ गया। पैराशूट के सूट के लाक को खोलना पड़ा। ऊंचाई से गिरने से अंकुश को गंभीर चोटें आईं। ग्रामीणों ने सेना अस्पताल में भर्ती कराया। शुक्रवार दोपहर कमांडो की मृत्यु हो गई।
प्रशिक्षण के दौरान उन्हें पैराशूट से बीस छलांग लगानी थी। गुरुवार रात एएन-32 विमान से अंकुश ने 19वीं छलांग लगाई। उनके साथ डेढ़ दर्जन अन्य जवान थे। इन सभी को ड्रापिंग जोन में उतरना था। जवानों के पास नैवीगेशन प्रणाली सहित अन्य सभी उपकरण थे लेकिन अंकुश ड्रापिंग जोन से बाहर चले गए। उनका पैराशूट नगला प्रताप गांव के पास से होकर गुजरी 1.32 लाख वोल्ट की हाईटेंशन लाइन में उलझ गया। इससे हाईटेंशन लाइन के तारों में चिंगारी उठने लगी। यह देखकर अंकुश ने पैराशूट को शरीर से अलग कर दिया।
60 फीट की ऊंचाई से जमीन पर छाती के बल आकर गिरे। इससे नाक और कान से खून निकल आया। वहां मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस और सेना अस्पताल को जानकारी दी। एंबुलेंस से सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार दोपहर अंकुश की मृत्यु हो गई।