स्कूल बंद होने से पहले मिलेगी बच्चों को यूनिफार्म, जूते-मोजे, बैग की रकम भी भेजी जाएगी
Updated : Thu, 11 May 2023 04:48 PM

परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को यूनिफार्म, जूते-मोजे, स्कूल बैग और स्टेशनरी खरीदने के लिए प्रत्येक अभिभावक के बैंक खाते में 1200 रुपये गर्मियों के अवकाश के लिए 20 मई को स्कूल बंद होने से पहले भेज दी जाएगी। बच्चों के अभिभावकों के खातों में यह रकम मुख्यमंत्री के हाथों भेजने की तैयारी है।
वैसे तो परिषदीय विद्यालयों में नया शैक्षिक सत्र पहली अप्रैल से शुरू हो चुका है लेकिन बच्चों के अभिभावकों के बैंक खातों में यूनिफार्म, जूते-मोजे, बैग और स्टेशनरी खरीदने के लिए रकम अब तक नहीं पहुंची है। सरकार परिषदीय स्कूलों के सभी बच्चों को यूनिफार्म, स्वेटर, जूते-मोजे, स्कूल बैग और स्टेशनरी के लिए शैक्षिक सत्र में 1200 रुपये की रकम देती है।
इसमें से 600 रुपये दो सेट यूनिफार्म और 100 रुपये स्टेशनरी के लिए दिए जाते हैं। लगभग डेढ़ माह गुजरने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग अब अभिभावकों के बैंक खातों में रकम भेजने की तैयारी में जुटा है। विभाग की कोशिश है कि 20 मई को परिषदीय स्कूलों के ग्रीष्मावकाश के लिए बंद होने से पहले सभी को रकम उपलब्ध करा दी जाए। इसके लिए विभाग ने मुख्यमंत्री से 14 से 19 मई के बीच बच्चों के अभिभावकों के खातों में धनराशि हस्तांतरित करने के लिए समय मांगा है।
110 उच्चीकृत केजीबीवी और 23 जीआइसी का भी होगा लोकार्पण
बेसिक शिक्षा विभाग 161 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) को इंटरमीडिएट तक उच्चीकृत भी करा रहा है। इन उच्चीकृत केजीबीवी में जुलाई से सत्र शुरू करन का इरादा है। फिलहाल इनमें से 100 केजीबीवी उच्चीकृत कर विभाग को कार्यदायी संस्थाओं द्वारा हस्तांतरित कर दिये गए हैं।
इनके अलावा 10 और विद्यालय भी विभाग को जल्द सौंप दिये जाएंगे। धनराशि हस्तांतरण कार्यक्रम के साथ ही इन 110 उच्चीकृत केजीबीवी का भी मुख्यमंत्री के हाथों लोकार्पण कराया जाएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री विभिन्न जिलों में बनाये गए 23 राजकीय इंटर कालेजों (जीआइसी) का लोकार्पण भी करेंगे। यह इंटर कालेज मुख्यमंत्री की घोषणाओं के क्रम में बनाये गए हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री 14 राजकीय हाईस्कूलों का शिलान्यास भी करेंगे।