• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


UP Nikay Chunav: 38 जिलों की 370 नगरीय निकायों में कल होगा अंतिम चरण का मतदान

Updated : Wed, 10 May 2023 05:14 PM

नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण का मतदान गुरुवार 11 मई को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर पहुंच गईं हैं। दूसरे चरण में 38 जिलों की 370 नगरीय निकायों के 6,929 पदों के लिए चुनाव हो रहा है। इसमें 1.92 करोड़ मतदाता 39,146 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव वाले जिलों की तैयारियों को बुधवार को परखा। संवेदनशील मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग व वीडियोग्राफी के जरिए नजर रखी जाएगी।

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि मतदान वाले जिलों में प्रेक्षक पल-पल की जानकारी आयोग को भेज रहे हैं। किसी भी पोलिंग बूथ पर मतदाता को मत देने में असुविधा नहीं होने दी जाएगी और न ही कोई संदिग्ध व्यक्ति मतदान केंद्र की निर्धारित सीमा के अंदर प्रवेश कर पाएगा। मतदान वाले जिलों में गुरुवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के आदेश जारी किए जा चुके हैं। श्रम विभाग ने वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में भी अवकाश घोषित किया है।

दूसरे चरण में प्रदेश के सात नगर निगमों के मेयर पद के लिए 83 उम्मीदवार मैदान में हैं। नगर निगमों के 581 पार्षदों के लिए 3,840 उम्मीदवार खड़े हैं। 95 नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए 969 उम्मीदवार, नगर पालिका सदस्यों के 2,520 पद के लिए 13,315 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसी प्रकार नगर पंचायत अध्यक्ष के 267 पदों के लिए 2,942 उम्मीदवार तथा नगर पंचायत सदस्यों के 3,459 पदों के लिए 17,997 उम्मीदवार मैदान में हैं।