• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


UP Chunav: मतदान में खलल डालने वालों पर होगी कार्रवाई, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम; ड्रोन से संदिग्धों की निगरानी

Updated : Thu, 04 May 2023 05:21 PM

निकाय चुनाव के दौरान खलल डालने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। संवेदनशील इलाके में संदिग्ध लोगों की ड्रोन से निगरानी से की जाएगी। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इंटरनेट मीडिया पर भी नजर रखी जाएगी और आपत्तिजनक या भड़काऊ संदेश प्रसारित करने वालों के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई करेगी।

अत्याधुनिक हथियारों से लैक सुरक्षाकर्मी

पोलिंग पार्टी के साथ सुरक्षाकर्मियों की मतदान केंद्रों पर ड्यूटी लगाई गई, जिनके पास अत्याधुनिक असलहे भी हैं। बताया गया है कि चकिया, कसारी-मसारी, करेली, कोतवाली सहित अन्य संवेदनशीन इलाके, जहां भीड़ जुट सकती है वहां ड्रोन से निगरानी की जाएगी। पूरे जिले को 27 जोन और 126 सेक्टर में बांटा गया है और उसी के अनुसार व्यवस्था की गई है।

बुधवार शाम पुलिस लाइन में पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा, अतिरक्त पुलिस कमिश्नर आकाश कुलहरि ने डीसीपी दीपक भूकर, संतोष कुमार मीना, अभिषेक भारती, एडीसीपी सतीश चंद्र, रविशंकर निम सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए तैयारियों की समीक्षा की। चुनाव में आठ डीसीपी, एडीसीपी, 16 एसीपी, 62 इंस्पेक्टर, 680 सब इंस्पेक्टर, तीन हजार सिपाही, 2800 होमगार्ड, पांच कंपनी पीएसी, एक कंपनी बीएसफ सहित छह हजार के करीब सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।