सांसद मेनका गांधी ने बृजभूषण सिंह के मामले में तोड़ी चुप्पी, बोलीं- महिला पहलवानों को जरूर मिलेगा न्याय
Updated : Wed, 03 May 2023 04:39 PM

दिल्ली में पहलवानों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन पर सांसद मेनका गांधी ने भी बुधवार को चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि महिला पहलवानों को न्याय जरूर मिलेगा। सुप्रीम कोर्ट ने आरोपित के विरुद्ध सख्त कदम उठाया है, देश में कानून से बढ़कर कोई भी नहीं है।
सांसद ने ये बातें विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के दौरान कहीं। साथ ही उन्होंने प्रकरण को दुखद बताया है। पार्टी के ही सांसद बृजभूषण शरण सिंह के मामले में उनकी यह प्रतिक्रिया चर्चा का विषय बनी है।
सांसद ने विधायक राजेश गौतम के साथ कादीपुर के राणा नगर, पुरानी बाजार, कांशीराम आवास परिसर में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आनंद जायसवाल के पक्ष में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नगर के विकास की चाबी चेयरमैन ही होता है। दोस्तपुर में उन्होंने सोनी गौतम के पक्ष में तीन नुक्कड़ सभाएं कीं।
टॉपर श्रेयशी को सांसद ने किया सम्मानित
जयसिंहपुर : सेमरी बाजार स्थित राज मांटेसरी स्कूल की हाईस्कूल की छात्रा श्रेयशी सिंह को यूपी बोर्ड परीक्षा में तीसरा स्थान मिलने पर सांसद ने सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जाति और धर्म से ऊपर उठकर काम करो। हिंदी के साथ अंग्रेजी पढ़ना बहुत जरूरी है। विद्यालय में सभी बच्चों को गीता, कुरान व बाइबल पढ़ाया जाए, जिससे उनमें एक दूसरे के प्रति भेदभाव की भावना उत्पन्न न हो। सांसद ने बताया कि कुरान 40-50 बार पढ़ी है।