CSK vs MI Playing XI: महामुकाबले के लिए तैयार धोनी का "ब्रह्मास्त्र", रोहित की सेना को खोजना होगा तोड़
Updated : Fri, 07 Apr 2023 04:50 PM

आईपीएल इतिहास का 1000वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच शनिवार को खेला जाएगा। आईपीएल के 16वें सीजन के 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस वानखेड़े में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी। मुंबई और चेन्नई के बीच होने वाले मुकाबले को आईपीएल का एल क्लासिको कहा जाता है। मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है। वहीं, सीएसके ने इसे 4 बार खिताब अपने नाम किया है।
CSK के पास पावरप्ले और डेथ ओवरों में बेहतरीन तेज गेंदबाजी की कमी थी। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज सिसंडा मगाला के टीम के साथ जुड़ने से फायदा मिलेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि मगाला सीएसके के लिए वानखेड़े में खेलते हुए दिखाई दें। वह मिचेल सेंटनर की तुलना में सीएसके के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं।
हालांकि, MI को अपने स्टार खिलाड़ियों, रोहित शर्मा, ईशान किशन, जोफ्रा आर्चर और सूर्यकुमार यादव पर भरोसा है। इन चारों ने पहले मैच में अच्छा नहीं किया था, लेकिन एमआई को पता है कि यह चारों मैच का रूख बदलने में सक्षम हैं। इसके अलावा युवाओं को भी जिम्मेदारी उठानी होगी।
CSK vs MI की संभावित प्लेइंग इलेवन
MI संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, इशान किशन, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, अरशद खान, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला और जोफ्रा आर्चर
CSK संभावित प्लेइंग इलेवन: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, अंबाती रायडू/मिचेल सेंटनर, बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, शिवम दूबे, दीपक चाहर, सिसंडा मगाला और राजवर्धन हैंगरगेकर