• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


KKR के लिए मास्‍टर स्‍ट्रोक बना Shardul Thakur को ट्रेड करना, RCB के खिलाफ 'लॉर्ड' ने किया पैसा वसूल प्रदर्शन

Updated : Thu, 06 Apr 2023 05:23 PM

कोलकाता नाइटराइडर्स के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने गुरुवार को आईपीएल 2023 के 9वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ तेजतर्रार अर्धशतक जमाकर सुर्खियां बटोरी। ठाकुर ने केवल 29 गेंदों में 9 चौके और तीन छक्‍के की मदद से 68 रन बनाए। ठाकुर की पारी की बदौलत केकेआर ने ईडन गार्डन्‍स पर खेले जा रहे मुकाबले में 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 204 रन बनाए।

शार्दुल ठाकुर जब क्रीज पर आए तब केकेआर 89/5 के स्‍कोर के साथ संघर्ष कर रही थी। लग नहीं रहा था कि टीम 150 का आंकड़ा भी पार कर पाएगी। तब शार्दुल ठाकुर ने रिंकू सिंह (46) को साथ लिया और आरसीबी के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए टीम को विशाल स्‍कोर तक पहुंचाया।

दोनों बल्‍लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 103 रन की शतकीय साझेदारी की। शार्दुल ठाकुर की पारी ने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया और साधारण भाषा में कहें तो उन्‍होंने पैसा वसूल प्रदर्शन किया।

केकेआर का मास्‍टर स्‍ट्रोक

शार्दुल ठाकुर ने पिछले सीजन में दिल्‍ली कैपिटल्‍स का प्रतिनिधित्‍व किया था। तब उन्‍होंने 14 मैचों में 15 विकेट चटकाए और 120 रन बनाए थे। आईपीएल 2023 के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स ने शार्दुल ठाकुर को दिल्‍ली कैपिटल्‍स से ट्रेड किया। केकेआर ने ठाकुर के बदले दिल्‍ली कैपिटल्‍स को इंग्‍लैंड के ऑलराउंडर अमान खान को सौंपा। ठाकुर की सेवाएं कोलकाता नाइटराइडर्स को 10.75 करोड़ रुपये में मिली।

ठाकुर को खरीदना केकेआर के लिए मास्‍टर स्‍ट्रोक साबित हुआ, जिन्‍होंने आरसीबी के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली। शार्दुल ठाकुर की शानदार पारी ने कोलकाता को अपने होमग्राउंड पर बुरी स्थिति से उबारा और विशाल स्‍कोर तक पहुंचाया। केकेआर को उम्‍मीद होगी कि शार्दुल ठाकुर पर लगाया दांव मौजूदा आईपीएल में एकदम सही बैठे और फ्रेंचाइजी तीसरी बार खिताब जीतने में सफल हो।