Raju Pal Murder Case: अब्दुल कवि के बाद उसके भगोड़े भाई वली का नंबर, सरेंडर नहीं किया तो घर में लग जाएगी कुर्की
Updated : Thu, 06 Apr 2023 12:00 AM

राजूपाल हत्याकांड में शूटर रहे अब्दुल कवि ने सीबीआई कोर्ट लखनऊ में समर्पण तो कर दिया, लेकिन इसी मामले में गवाह रहे ओमप्रकाश पर कातिलाना हमले और घर से बरामद हुए अवैध असलहे के मुकदमे में फरार चल रहा कवि का भाई अब्दुल वली अब तक गिरफ्तार नहीं हो सका। लिहाजा गुरुवार को सराय अकिल पुलिस ने भखंदा उपरहार गांव में अब्दुल वली के घर पर कुर्की की नोटिस चस्पा करते हुए गांव में मुनादी कराई। साथ ही चेतावनी दी कि यदि अब्दुल वली ने कोर्ट से निर्धारित तिथि तक समर्पण या गिरफ्तारी नहीं कराई तो संपत्ति कुर्क कर दी जाएगी।
बसपा के पूर्व विधायक शहर पश्चिमी प्रयागराज राजू पाल की 25 जनवरी 2005 को हत्या कर दी गई थी। इस घटना में शूटर अब्दुल कवि निवासी भखंदा उपरहार भी शामिल था। मामले की जांच सीबीआई टीम कर रही थी। राजू पाल की हत्या में सराय अकिल के चकपिनहा निवासी ओमप्रकाश पाल गवाह रहे।
एक अक्टूबर 2020 को ओम प्रकाश अपने खेत से घर लौट रहे थे। इस बीच अब्दुल कवि व उसके भाई वली समेत एक अन्य ने रास्ते में रोक लिया। गाली गलौज करते हुए राजू पाल हत्याकांड में गवाही देने से रोका। इन्कार करने पर उस पर तमंचा से फायर किया गया। किसी तरह ओमप्रकाश ने अपनी जान बचाई। शिकायत पर सराय अकिल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।