• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


IPL 2023: IPL में नए 'शिखर' पर पहुंचे Dhawan, Virat Kohli के रिकॉर्ड की हुई बराबरी, सिर्फ David Warner आगे

Updated : Wed, 05 Apr 2023 04:53 PM

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन का बल्ला जमकर बोला। धवन ने क्रीज पर सेट होने के लिए अपना समय लिया, लेकिन उसके बाद गुवाहाटी के मैदान पर गब्बर ने अपना विकराल रूप दिखाया। शिखर ने बल्ले से आखिरी ओवरों में जमकर धमाल मचाया और राजस्थान के दिग्गज गेंदबाजों की खूब खबर ली।

गब्बर ने पूरी की अर्धशतक की फिफ्टी

धवन ने अपनी बेहतीरन बल्लेबाजी के दौरान दमदार शॉट्स लगाए और 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। गब्बर के बल्ले से निकली यह फिफ्टी बेहद खास है। इस हाफ सेंचुरी के साथ ही धवन ने आईपीएल में अर्धशतक की फिफ्टी पूरी कर ली है। धवन यह उपलब्धि हासिल करने वाले आईपीएल के इतिहास के महज तीसरे ही बल्लेबाज हैं।

वॉर्नर के नाम सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड

शिखर धवन से पहले आईपीएल में अर्धशतक की फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली और डेविड वॉर्नर के नाम दर्ज हैं। कोहली ने इस लीग में अब तक 50 फिफ्टी जमाई हैं, जबकि वॉर्नर के बल्ले से 60 अर्धशतक निकले हैं।

धवन ने 56 गेंदों में 86 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान गब्बर ने 153 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 9 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के जमाए। धवन की धांसू पारी के दम पर पंजाब किंग्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 197 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में सफल रही।