Azamgarh News: शाह और योगी देंगे 76 परियोजनाओं की सौगात, अरबों की परियोजनाओं से 7 अप्रैल को बनेगा चुनावी माहौल
Updated : Mon, 03 Apr 2023 05:24 PM

लोकसभा उपचुनाव में सदर सीट पर विजय मिलने के बाद से केंद्र और राज्य सरकार जनपद पर मेहरबान है। कई परियोजनाएं जनपद में शुरू हुई हैं। इसी क्रम में सात अप्रैल को केंद्रीय गृहमंत्री और मुख्यमंत्री 2.18 अरब की 61 परियोजनाएं जनता को समर्पित करेंगे। इसकी गूंज निकाय चुनाव के बाद वर्ष 2024 में प्रस्तावित संसदीय चुनाव में भी महसूस की जा सकेगी। प्रत्येक दृष्टि से विशेष स्थान रखने वाला यह जिला विकास की दौड़ में पिछड़ा था।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सात अप्रैल को हरिहरपुर गांव में संगीत महाविद्यालय की आधारशिला रखने के बाद राजकीय आईटीआई परिसर में जनसभा को संबोधित करने के साथ लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकेंगे।
जिला प्रशासन की तरफ से अब तक लोकार्पण और शिलान्यास की परियोजनाओं की सूची में दो अरब, 18 करोड़, 20 लाख रुपये की 61 परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाना है, जिसमें 22 करोड़, 41 लाख रुपये की लागत से बना हरिऔध कला भवन और तहसील सदर के गंभीरवन में 66 करोड़, 76 लाख रुपये से निर्मित अटल आवासीय विद्यालय शामिल है। वहीं, 21 करोड़, 79 लाख रुपये से बनने वाले संगीत महाविद्यालय के अलावा 14 अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाना है।
लाभार्थियों को दिया जाएगा प्रमाण पत्र
जनसभा में परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के अलावा विभिन्न योजनाओं से आच्छादित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। इसके लिए सभी संबंधित विभाग से लाभार्थियों के नाम की सूची मांगी गई है। शिलान्यास और लोकार्पण के शिलापट्ट, मंच और हेलीपैड बनाने की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को सौंपी गई है।
सोमवार को विकास भवन और लोक निर्माण विभाग में लोकार्पण, शिलान्यास सहित अन्य संबंधित कार्यालयों में लाभार्थियों की सूची तैयार की जा रही थी। उधर, सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता ने अपने कार्यालय कक्ष में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य संबंधित को दिया गया है, उसे समय से पूरा कर लें।