• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Virat Kohli vs Rohit Sharma: रोहित या कोहली IPL 2023 में किसका दिखेगा जलवा? Ravi Shastri ने की बड़ी भविष्यवाणी

Updated : Mon, 03 Apr 2023 05:22 PM

आईपीएल 2023 की शुरुआत धमाकेदार तरीके से हुई है। सभी लीग मैचों का पहला राउंड पूरा हो चुका है, जिसमें सुपर संडे को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट के बड़े अंतर से हराया। इस हार के साथ ही मुंबई इंडियंस का बीते 10 सालों से ओपनिंग मैच में हारने का सिलसिला बरकरार रहा।

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit  Sharma) का फ्लॉप शो देखने को मिला, जबकि आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 82 रनों की नाबाद पारी खेली। इस मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स ने एक पोल किया, जिसमें उन्होंने ये पूछा कि इस सीजन में रोहित शर्मा या विराट कोहली में से ज्यादा रन कौन बनाएगा। इस दौरान रवि शास्त्री ने भी इस पर एक बड़ी भविष्यवाणी करते हुए एक बयान दिया।

दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स के पोल के जवाब में 67 प्रतिशत लोगों ने विराट कोहली (Virat Kohli) के पक्ष में वोट किया, जबकि 33 प्रतिशत लोगों ने रोहित शर्मा को चुना। ऐसे में इस पोल के बाद टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच और मौजूदा कमेंटेटर रवि शास्त्री ने भी एक बड़ी भविष्यवाणी की। उन्होंने इस दौरान कहा, ये फैक्ट है कि विराट कोहली को क्रीज पर ज्यादा देर तक डटे रहना पसंद है, वहीं रोहित शर्मा के बल्ले से इस सीजन कुछ धमाकेदार पारियां देखने को मिल सकती है, लेकिन ज्यादा रन विराट कोहली के बल्ले से निकलेंगे।

बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आरसीबी के खिलाफ पहले मैच में बल्लेबाजी और फील्डिंग दोनों में ही फ्लॉप नजर आए। फैंस ने रोहित को मैदान पर अनफिट होने के चलते ट्रोल भी किया। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस सीजन विराट कोहली रोहित शर्मा से ज्यादा रन बना पाएंगे या नहीं?