• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


KVP Interest Rate: इस सरकारी योजना में निवेश का सुनहरा मौका, 115 महीने में डबल हो जाएगा आपका पैसा

Updated : Mon, 03 Apr 2023 05:14 PM

छोटी बचत योजनाओं के तहत आने वाले किसान विकास पत्र (KVP) में निवेश का अच्छा विकल्प मिलने वाला है। सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही से किसान विकास पत्र की ब्याज दर में वृद्धि की घोषणा की है। इस घोषणा के तहत ब्याज दर में बढ़ोतरी के अलावा, मैच्योरिटी पीरियड में भी बदलाव किया गया है। तो चलिए, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

नए अपडेट के बाद किसान विकास पत्र के निवेश में मिलने वाली नई ब्याज दर 7.5% होगी, जो पहले 7.2% थी। वहीं, मैच्योरिटी पीरियड में 115 महीना कर दिया गया है। इसका मतलब है कि केवीपी योजना के तहत जमा किया गया पैसा अब 115 महीनों में दोगुना होगा। वहीं, पहले इसका मैच्योरिटी पीरियड 123 महीने था। बता दें कि बढ़ी हुई ब्याज दर और कम मैच्योरिटी पीरियड का लाभ 30 जून तक मिलने वाला है।

1,000 रुपये के साथ करें शुरुआत

किसान विकास पत्र में निवेश के लिए न्यूनतम 1,000 रुपये तक की राशि निर्धारित की गई है। इसमें 50,000 रुपये से अधिक का निवेश भी किया जा सकता है। हालांकि, इसके लिए पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है। निवेश के बाद निवेश राशि के समान प्रमाण पत्र जारी किए जाते हैं। इस योजना में पैसा लगाने की कोई ऊपरी सीमा नहीं है।