• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


DC vs LSG: साथ ना होकर भी इस तरह Delhi Captials के खेमे में दिखे Rishabh Pant, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

Updated : Sat, 01 Apr 2023 05:28 PM

आईपीएल 2023 में भले ही कप्तान ऋषभ पंत मैदान में नहीं उतर सके, लेकिन वह पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खेमे में नजर आए। दिल्ली ने ड्रेसिंग रूम में पंत को कुछ इस अंदाज में याद किया, जिसने सोशल मीडिया पर फैन्स का दिल जीत लिया।

पंत को खास अंदाज में किया दिल्ली ने याद

दरअसल, आईपीएल 2023 के तीसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ हो रही है। दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दिल्ली की टीम ने अपने नियमित कप्तान ऋषभ पंत को खास अंदाज में याद किया। दिल्ली ने अपने डगआउट के ऊपर पंत की जर्सी को टांगते हुए उनको टीम के साथ रखने की कोशिश की।

दिल्ली टीम का पंत के प्रति यह स्पेशल अंदाज सोशल मीडिया पर फैन्स को बेहद रास आया। बता दें कि पंत जनवरी में कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे और वह अभी रिकवर कर रहे हैं। माना जा रहा है पंत इंटरनेशनल क्रिकेट से लगभग छह महीने दूर रहेंगे।