• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


राजस्थान पहुंचा यूपी पुलिस का काफिला, अतीक अहमद ने कहा- ये मेरी हत्या करना चाहते हैं

Updated : Sun, 26 Mar 2023 04:42 PM

प्रयागराज के बहुचर्चित उमेश पाल अपहरण कांड मामले में पेशी के लिए माफिया अतीक अहमद को साबरमती सेंट्रल जेल से उत्तर प्रदेश लाया जा रहा है। यूपी पुलिस की एसटीएफ टीम का काफिला साबरमती से अतीक को यूपी लाने के लिए सड़क रास्ते का प्रयोग कर रहा है।

साबरमती से प्रयागराज आने में तकरीबन 40 घंटे का समय लगेगा, इस बीच काफिला तकरीबन 1300 किमी का सफर पूरा करेगा। सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए काफिले में 6 गाड़ियां शामिल की गई हैं। उमेश पाल हत्याकांड मामले में 28 मार्च को कोर्ट में सुनवाई है, सुनवाई के दौरान अतीक को पेशी पर लाने की जिम्मेदारी यूपी पुलिस को मिली है।

मेरी हत्या करना चाहती है यूपी पुलिस: अतीक

 साबरमती जेल से निकलने के बाद अतीक को जब यूपी पुलिस की वैन में बिठाया जा रहा था, तब अतीक के चेहरे पर चिंता की लकीरें दिखाई पड़ी। वहीं जब मीडिया कर्मियों ने सवाल कि तो वैन में बैठे अतीक ने चिल्लाकर कहा, ये (यूपी पुलिस) मेरी हत्या करना चाहते हैं।

राजस्थान पहुंचा यूपी पुलिस का काफिला, अतीक ने पेट्रोल पंप पर की लघुशंका

अतीक अहमद को साबरमती से लेकर चला यूपी पुलिस का काफिला राजस्थान में प्रवेश का कर चुका है। यहां तकरीबन 6 बजे उदयपुर जिले के ऋषभदेव पेट्रोल पंप पर काफिला रोका गया। इस दौरान काफी कड़ी सुरक्षा देखने को मिली।

वहीं डूंगरपुर में अतीक अहमद को लघुशंका के लिए पेट्रोल पंप पर उतारा गया। सुरक्षा को देखते हुए अतीक को क्यारियों में ही जाना पड़ा। इसके बाद काफिला प्रयागराज की तरफ आगे बढ़ गया।

राजनीतिक मुद्दा बन गया है अतीक का ट्रांसफर

 एक माफिया का जेल ट्रांसफर उत्तर प्रदेश की सियासत को आंच दे रहा है, जिससे गर्माई राजनीति में हलचल मची हुई है। अतीक अहमद को गुजरात से यूपी लाए जाने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने पूर्व में बिकरू कांड का जिक्र करते हुए अतीक के ट्रांसफर से जोड़ा और कहा कि यूपी में गाड़ी पलटने का रिकॉर्ड है।

अखिलेश यादव के वार पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पलटवार किया। पाठक ने कहा कि वे केवल कोर्ट के आदेशों का पालन कर रहे हैं। ऐसी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है।