• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


टूट गए T20I के सारे रिकॉर्ड्स, साउथ अफ्रीका ने चेज किया सबसे बड़ा टारगेट, सेंचुरियन बना इतिहास का गवाह

Updated : Sun, 26 Mar 2023 04:39 PM

साउथ अफ्रीका ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक का सबसे बड़ा टारगेट चेज कर डाला है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 इंटनरेशनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 259 रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल करते हुए नया इतिहास लिख डाला है। क्विंटन डिकॉक की तूफानी शतकीय पारी और रीजा हेंड्रिक्स के दमदार अर्धशतक के बूते साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से पटखनी दी।

साउथ अफ्रीका ने लिखा नया इतिहास

वेस्टइंडीज से मिले 259 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य तक पहुंचने के लिए साउथ अफ्रीका को विस्फोटक शुरुआत की दरकार थी और इस जिम्मेदारी को क्विंटन डिकॉक और हेंड्रिक्स की सलामी जोड़ी ने बखूबी अंदाज में निभाया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 105 ओवर में 152 रन कूटे और कैरेबियाई गेंदबाजों को बैकफुट पर ढकेल दिया। डिकॉक ने 44 गेंदों में 100 रन कूटे, तो हेंड्रिक्स ने 28 गेंदों में 68 रन जड़े।

मार्करम ने दिया फिनिशिंग टच

डिकॉक और हेंड्रिक्स के आउट होने के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान एडम मार्करम ने मोर्चा संभाला और 21 गेंदों में नाबाद 38 रन कूटे। मार्करम को हेनरिक क्लासेन का भी अच्छा साथ मिला, जिन्होंने मात्र 7 गेंदों पर नाबाद 16 रन अहम रन जड़े। 259 रनों के लक्ष्य को साउथ अफ्रीका की टीम ने 7 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया।

जॉनसन चार्ल्स का तूफानी शतक

इससे पहले टॉस गंवाने के बाद बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ब्रैंडन किंग एक रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद काइल मेयर्स और जॉनसन चार्ल्स ने बल्ले से खूब तबाही मचाई और दूसरे विकेट के लिए 135 रन ठोके।