• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


UP Weather : बेमौसम बारिश से फसलों को भारी नुकसान, खेतों में भरा पानी, पड़े ओले

Updated : Mon, 20 Mar 2023 04:36 PM

बेमौसम बरसात, तेज हवा के साथ पड़े ओले ने उत्तर प्रदेश के तकरीबन हर जिले में फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। सरसों, गेहूं, चना और आम की फसलों को सर्वाधिक क्षति पहुंची है। असमय बारिश ने किसानों की तो चिंता बढ़ाई ही है साथ ही रबी में रिकार्ड उत्पादन की सरकार की आस को भी झटका दिया है। मौसम की मार का रबी फसल की उत्पादकता पर सीधा असर पड़ना तय माना जा रहा है।

कृषि विभाग ने प्रदेश भर में हुई बारिश से किसानों को हुए नुकसान को गंभीरता से लिया है और सभी जिलों से नुकसान का जमीनी आकलन कर रिपोर्ट तलब की है। बता दें कि फसल क्षति की अब तक तीन हजार से अधिक शिकायतें टोल फ्री नंबर पर किसानों द्वारा दर्ज कराई गई हैं।

कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. देवेश चतुर्वेदी ने सोमवार को कृषि विभाग के अधिकारियों और बीमा कंपनियों के अधिकारियों के साथ मौजूदा स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि फसल क्षति का आकलन करते हुए करते हुए रिपोर्ट कृषि सांख्यिकी एवं फसल बीमा निदेशक को उपलब्ध कराएं।

बीमा कंपनियां के प्रतिनिधियों से कहा कि तत्काल सर्वेक्षण कराकर क्षतिपूर्ति की कार्यवाही करें। स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा कंपनियों के अंतर्गत जिन किसानों के आवेदन प्राप्त हो रहे हैं, सभी बीमा कंपनियां 10 दिनों के अंदर कृषि विभाग के साथ संयुक्त सर्वेक्षण कराकर क्षतिपूर्ति का भुगतान करें।

अगले दो तीन दिनों तक बनीं रह सकती है यही स्थिति

प्रदेश में अगले दो तीन दिनों तक मौजूदा स्थिति बनीं रह सकती है। उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में मध्यम बादल छाए रहेंगे और गरज -चमक के साथ बारिश और कुछ-कुछ स्थानों पर तेज हवा चलने की संभावना है। मौसम वेधशाला भाकृअनुप, भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान की मानें तो पिछले 24 घंटे में लखनऊ जिले में 29 मिमी बारिश हुई है