KL Rahul की आंधी में उड़ी ऑस्ट्रेलिया, 5 विकेट से मिली हार, वानखेड़े में 16 साल बाद दोहराया इतिहास
Updated : Fri, 17 Mar 2023 05:13 PM

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) ने पहले वनडे मैच में भारत ने जीत के साथ श्रृंखला का आगाज किया।
मैच में टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 35.4 ओवर में 188 रनों पर सिमट गई और भारत के सामने 189 रन का लक्ष्य रखा। इसके बाद भारत ने यह लक्ष्य केएल राहुल की दमदार अर्धशतकीय पारी और रवींद्र जडेजा की तूफानी पारी के चलते 39.5 ओवर में हासिल कर लिया और 5 विकेट से जीत दर्ज की।
दरअसल, भारतीय टीम की शुरुआत 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए खराब नजर आई। जहां शुरुआती 6 ओवर में भारत ने अपने 3 बड़े विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने 25 रनों की पारी खेली। लेकिन अंत तक केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने टीम इंडिया की पारी को संभाला और दोनों के बीच 108 रनों की नाबाद साझेदारी हुई।
केएल राहुल ने अपनी फॉर्म में वापसी करते हुए कमाल की बल्लेबाजी की और 91 गेंदों में 75 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने भी 45 रन की नाबाद पारी खेली। इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। वहीं, 16 साल बाद टीम इंडिया ने वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम को वानखेड़े स्टेडियम में हराया। इससे पहले साल 2007 में भारत ने कंगारू टीम को इस मैदान पर हराया था।