• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


CM Yogi के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाले को मिली जमानत, कुशीनगर में दर्ज हुआ था मुकदमा

Updated : Thu, 16 Mar 2023 05:50 PM

इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति अजय भनोट ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर वीडियो बनाने और शेयर करने के आरोपित सुजीत शर्मा की सशर्त जमानत मंजूर कर ली है।

अधीनस्थ अदालत ने जमानत देने से इन्कार कर दिया था जिस पर यह अर्जी दाखिल की गई थी। याची के अधिवक्ता का कहना था कि अभियुक्त संवैधानिक गणमान्य लोगों को सर्वोच्च सम्मान देता है और उसका उच्च संवैधानिक गणमान्य व्यक्तियों का अपमान करने का कोई इरादा नहीं था।

कुशीनगर में दर्ज हुआ था मुकदमा

आरोपित के खिलाफ सात अक्टूबर 2022 को जिला कुशीनगर के थाना- पतेहरवा में धारा 504, 506, 386 आईपीसी, व धारा 66 के तहत सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है।

21 अक्टूबर से है जेल में बंद

याची 21 अक्टूबर 2022 से जेल में है। कोर्ट ने व्यक्तिगत मुचलके व दो प्रतिभूति लेकर रिहा करने का आदेश दिया है।