TCS के CEO राजेश गोपीनाथन ने अपने पद से दिया इस्तीफा, के कृतिवासन होंगे अगले प्रमुख
Updated : Thu, 16 Mar 2023 05:40 PM

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राजेश गोपीनाथन ने इस्तीफा दे दिया। इसके बाद, कंपनी ने बैंक, वित्तीय सेवा और बीमा (बीएफएसआई) इकाई के वैश्विक प्रमुख के कृतिवासन को तत्काल प्रभाव से सीईओ मनोनीत किया।
15 सितंबर तक पद पर बने रहेंगे गोपीनाथन
बता दें कि गोपीनाथन सुचारू रूप से बदलाव और अपने उत्तराधिकारी को मदद के लिये 15 सितंबर, 2023 तक पद पर बने रहेंगे।
कंपनी ने बयान में कहा, 'टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में शानदार 22 साल के करियर और पिछले छह साल से प्रबंध निदेशक तथा सीईओ के रूप में कार्यरत राजेश गोपीनाथन ने अपने अन्य कार्यों के लिये पद से हटने का निर्णय किया है।'
कृतिवासन होंगे अगले सीईओ
जानकारी के अनुसार, टीसीएस ने मौजूदा अध्यक्ष और बीएफएसआई कारोबार समूह के वैश्विक प्रमुख के कृतिवासन को तत्काल प्रभाव से सीईओ मनोनीत किया है।
बयान के अनुसार, 'निदेशक मंडल ने कृतिवासन को सीईओ मनोनीत किया है। उनकी नियुक्ति 16 मार्च से प्रभावी होगी। वह शीर्ष पद पर सुचारू बदलाव को लेकर राजेश गोपीनाथन के साथ काम करेंगे और अगले वित्त वर्ष में उन्हें प्रबंध निदेशक और सीईओ पद पर नियुक्त किया जाएगा।